12 फ़रवरी 2018

इंटरनेट

अनुज कुमार यादव
दिल्ली विश्वविद्यालय

आजकल का दौर इंटरनेट का दौर हैं ,क्योंकि इक्कीसवीं शताब्दी से ही इंटरनेट की शुरुआत  हुई और  इक्कीसवीं शताब्दी में इंटरनेट का चलन काफी तीव्रता से बढ रहा है और  सोशल मीडिया  को भी करोड़ लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं कई लोग कुछ हद तक सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल कर रहे है और  कुछ ज्यादा हद तक लोग सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे है और यहीं से शुरूआत होती है स्वतंत्रता के नाम पर अराजकता फैलाना नहीं जिस प्रकार से सैकड़ों लोग ज्यादा से ज्यादा कार्य सोशल मीडिया इंटरनेट पर  करते है।
जैसे फेसबुक,ट्वीटर, गूगल आदि  लेकिन कई लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर अपहरण ,चोरी,डकैती जैसी वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाते है ऐसे  ही आतंकि संघटन आई एस आई देश मे अशांति व बम धमाके तथा हमारे देश की अँधरूनी मामले  से जूडी जानकारी भी सोशल मीडिया व इंटरनेट के जरीए निकालते है क्योंकि आतंकि सघठन आई एस आई एस देश मे खुसपैठ करने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते है इसलिए इंटरनेट व सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालो पर कडी कार्यवाही व सजा होनी चाहिये जिससे देश सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से सुरक्षित रहे व स्वतंत्र  रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय सिनेमा

  कहा जाता है कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है समाज की संस्कृति को बताने का एक माध्यम होता है समाज में बदलाव लाने का काम करता है वास्तव में स...