28 अप्रैल 2019

भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रियता

  • भोजपुरी फ़िल्म देश के साथ - साथ विदेशो में भी लोकप्रियता प्राप्त कर चुकी हैं इस प्रकार इन फिल्मों ने देश  ही नही विदेशो में भी भोजपुरी को प्रोत्साहित किया हैं । आज देश में मनोरजन का सर्वाधिक प्रालित साधन भोजपुरी फ़िल्म बन चुकी हैं देश के हर कोने में भोजपुरी फ़िल्म आ लोग देख रहे हैं और भोजपुरी फिल्मो की लोकप्रियता भी बढ़ी हैं  जब 1960 के दशक में पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद जी  भोजपुरी फ़िल्म बनाने के लिए कहा जिस वजह से 1963 में पहली फ़िल्म 'गंगा मैया तोहे पीयरी चढ़ईबो' बिसननाथ प्रसाद शाहाबादी ने निर्मित किया । भोजपुरी सिनेमा पहले की अपेक्षा बर्तमान में बहुत बदल गया हैं और साथ में भोजपुरी सिनेमा के चाहने वाले की संख्या बढ़ गया हैं। भोजपुरी, फ़िल्म के अभिनेता खेसारी लाल यादव ,पवन सिंह,दिनेशलाल यादव , रवि किशन , मनोज तिवारी, और अभिनेत्री, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह , आम्रपाली दुबे  ऐसे फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री के आगमन से भोजपुरी सिनेमा कभी लोकप्रिय हुआ हैं बर्तमान समय में भोजपुरी फिल्में भी अब अश्लीलता के परे फिल्मे बन रही हैं जिसे लोग देखना अधिक प्रसन्द कर रहे हैं । एक समय था जब भोजपुरी फिल्मों को लोकप्रिय बनने के लिए अश्लीलता का सहारा लिया लिया जाता था । भोजपुरी फ़िल्म को लोकप्रिय बनने में  सोशल मीडिया का भी बहुत बड़ा योगदान रहा हैं । यूट्यूब बहुत बड़ी भूमिका निभा रही रही हैं भोजपुरी फिल्मों को लोकप्रिय बनने में साथ मे फ़िल्म के गानों की भी बड़ी महत्ता होती हैं किसी फिल्म को लोकप्रिय बनने में और भोजपुरी फ़िल्म का क्षेत्र दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय सिनेमा

  कहा जाता है कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है समाज की संस्कृति को बताने का एक माध्यम होता है समाज में बदलाव लाने का काम करता है वास्तव में स...