29 अप्रैल 2019

माँ तुझे सलाम भोजपुरी फ़िल्म

यशी फिल्म्स प्रा.लि. के बैनर तले बनी फिल्म 'माँ तुझे सलाम' यह भोजपुरी फ़िल्म देश भक्ति फ़िल्म के साथ सामाजिक सन्देश देने वाली फिल्म हैं ऐसी फिल्म बनने से हिंदू मुस्लिम में एकता का संचार होता है। फ़िल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा हम कह सकते हैं ये फ़िल्म कर्मशियल फ़िल्म हैं । और इसकी कहानी बिल्कुल अलग और नई हैं जिसे पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता हैं
माँ तुझे सलाम फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा हैं, जबकि निर्देशक असलम शेख हैं और संगीतकार अविनाश झा घुघुरु ने दिया हैं । पवन सिंह फल्स फ़िल्म में बजरंगी अली खान की भूमिका और पूजा शर्मा / अयात खान के रूप में मधु शर्मा और साथ में अभय प्रताब के रूप में सुरेंद्र पाल तथा गीता के रूप में अक्षरा सिंग मुख्य भूमिका में नजर आयी । फ़िल्म की कहानी बहुत अलग हैं फ़िल्म में एक्शन से साथ रोमांस कॉमेडी भी देखने को मिलेगा । बजंरगी नाम हिन्दू पर धर्म से मुस्लिम 26/11 ताज अटैक मुबई बम्ब अटैक का बदला लेने पाकिस्तान पहुच जाता हैं और पाकिस्तान के आतंकवादियों को खत्म करता हैं फ़िल्म में दो गाने सुपर डुपर हिट सांग हैं औऱ जहाँ फ़िल्म में एक्शन से दर्शक का मन अशान्त हो जाता हैं वही फ़िल्म के गाने मन को शांत करने की कोशिश करते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय सिनेमा

  कहा जाता है कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है समाज की संस्कृति को बताने का एक माध्यम होता है समाज में बदलाव लाने का काम करता है वास्तव में स...