29 अप्रैल 2019

माँ तुझे सलाम भोजपुरी फ़िल्म

यशी फिल्म्स प्रा.लि. के बैनर तले बनी फिल्म 'माँ तुझे सलाम' यह भोजपुरी फ़िल्म देश भक्ति फ़िल्म के साथ सामाजिक सन्देश देने वाली फिल्म हैं ऐसी फिल्म बनने से हिंदू मुस्लिम में एकता का संचार होता है। फ़िल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा हम कह सकते हैं ये फ़िल्म कर्मशियल फ़िल्म हैं । और इसकी कहानी बिल्कुल अलग और नई हैं जिसे पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता हैं
माँ तुझे सलाम फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा हैं, जबकि निर्देशक असलम शेख हैं और संगीतकार अविनाश झा घुघुरु ने दिया हैं । पवन सिंह फल्स फ़िल्म में बजरंगी अली खान की भूमिका और पूजा शर्मा / अयात खान के रूप में मधु शर्मा और साथ में अभय प्रताब के रूप में सुरेंद्र पाल तथा गीता के रूप में अक्षरा सिंग मुख्य भूमिका में नजर आयी । फ़िल्म की कहानी बहुत अलग हैं फ़िल्म में एक्शन से साथ रोमांस कॉमेडी भी देखने को मिलेगा । बजंरगी नाम हिन्दू पर धर्म से मुस्लिम 26/11 ताज अटैक मुबई बम्ब अटैक का बदला लेने पाकिस्तान पहुच जाता हैं और पाकिस्तान के आतंकवादियों को खत्म करता हैं फ़िल्म में दो गाने सुपर डुपर हिट सांग हैं औऱ जहाँ फ़िल्म में एक्शन से दर्शक का मन अशान्त हो जाता हैं वही फ़िल्म के गाने मन को शांत करने की कोशिश करते हैं ।

जियरवा करे धुकुर धुकुर- दुल्हिन गंगा पार के

जियारवा करे धुकुर धुकुर यह दुल्हिन गंगा पार के का दूसरा हिट सांग हैं इस गाने को आवाज खेसारीलाल यादव और प्रियंका सिंग ने दिया हैं गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं।
यह गाना एक दिन में 2.3 लाख लोगो मे देखा जो फ़िल्म के लिए बहुत ही अच्छी बात हैं और इसका प्रभाव फ़िल्म भी दिखा यह गाना फ़िल्म के कहानी के हिसाब से सही और इस गाने जी डिमांड भी थी। अब गाने की बात करे तो गाने का म्यूजिक लाजवाब हैं जिसे सुन कर दर्शक पागलो की नाचने पर मजबूर हो जाएंगे । गाने में खेसारी लाल और काजल राघवानी का डांस दर्शको को सिनेमा घरों तक खींच के ले आती हैं कह सकते हैं कि फ़िल्म को हिट करने में इस गाने का बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका रही हैं ।गाने के रिलिक्स आजाद सिंह ने लिखा और बहुत ही सुंदर लव सांग हैं गाने का रिलिक्स देखने से लगता हैं ये लव सॉन्ग हैं
केसिया कारी खोल के,
हाय हेलो बोल के ,
गर्दा तू उड़ा देहलू,
हिरानी जईसे डोल के...-2
गोरी से जईसे जईसे आवेलु नियरवा..,
जियारवा करे,
धुकुर धुकुर धुकर धुकर धुकुर धुकुर-2
ये जाना उतना ही साफ सुथरा बनाया गया जितना इस गाने के रिलिक्स लिखे गए हैं आप अपने परिवार के साथ ये गाना देख सकते अधिकार भोजपुरी गाने अश्लीलता का सहारा लेते हैं गाने को चलाने के लिए लेकिन ये गाना बहुत ही साफ सुथरा गाना हैं एक ये भी वजह हैं फ़िल्म का गाना अश्लील नही हैं इस लिए गाना फ़िल्म को और भी लोकप्रिय बनाती हैं क्योंकि फ़िल्म पारिवारिक फ़िल्म हैं ये गाना फ़िल्म के महत्व को बढ़ती हैं ।

28 अप्रैल 2019

मरद अभी बच्चा बा - दुलहिन गंगा पार के

मरद अभी बच्चा बा, आइटम सॉन्ग दुल्हिन गंगा पार के इस फ़िल्म का यह गाना यूट्यूब पर 100 मिलियन से अधिक पर देखा जा चुका हैं गाने में आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में हैं गीत को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह में आवाज दिया हैं गीत को पवन पांडे और संगीत को मधुकर आन्नद ने दिया हैं । अगर बात करे ये गाना फ़िल्म में कितना जरूरी था तो ये गाना फ़िल्म के कहानी के हिसाब से इस गाने का कोई मोल फ़िल्म में नही था । बस दर्शक को फ़िल्म की तरफ आकर्षित करने के लिए इस गाने को फ़िल्म में डाल गया । गीत में आम्रपाली दुबे का बोल्ड अदाएं और खेसारी लाल का बम्पर डांस  फ़िल्म को लोकप्रिय बनने का काम करती हैं । फ़िल्म के रिलिक्स भी बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया । गीत के रिलिक्स की बात के तो गीत में सुहागिन औरत अपने पति को बच्चा बता रही हैं
फुलत देह तोहार झूलत जाता इ ना अच्छा बा,
फुलत देह तोहार झूलत जाता इ ना अच्छा बा,
का बताई हो..( है बताई हो...)
कबो  सेजिया पे मारे नही गच्चा,
मरद अभी बच्चा बा ,
कबो सेजिया पे मारे नही गच्चा
मरद अभी बच्चा बा...
चाईली आग जैसे तावा मारता जवानी,
सुना जाईबु तू ठंढाई बिना बर्फ के पानी ये रानी,-2
दूध होर्लिक्स पियाव रोज रोज यदि कच्चा बा,- 2
कईसे कही हो...
कबो  सेजिया पे मारे नही गच्चा,
मरद अभी बच्चा बा ,
कबो सेजिया पे मारे नही गच्चा
मरद अभी बच्चा बा...
गीत का संगीत बहुत ही लाजवब बनाया गया हैं जो फ़िल्म के इस गाने को और भी लोकप्रिय बनाती इस गाने को यूट्यूब पर पहले रिलीज किया गया गाना रिलीज होते 24 घण्टे के अंदर 8 मिलियन लोगो मे देखा जिसका प्रभाव फ़िल्म पर भी पड़ा और इस गाने ने फ़िल्म की लोकप्रियता को काफी हद तक बढ़ाया हैं।

दुल्हिन गंगा पार के भोजपुरी फ़िल्म

दुल्हिन गंगा पार के यह फ़िल्म एक पारिवारिक फ़िल्म हैं जिसे हम साथ में बैठ कर देख सकते हैं ये फ़िल्म यशी म्यूजिक के ऑफिशयल अकाउंट पर अपलोड किया गया हैं। फ़िल्म के निर्देशक और लेखक असलम शेख की निर्देशन में बनी फिल्म दुल्हिन गंगा पार  फ़िल्म में भोजपुरिया संस्कार देखने को मिलता हैं । फ़िल्म परिवारिक होने के नाते घर और समाज के रीत - रिवाज  को बहुत अच्छे और व्यस्थित ढंग से प्रस्तुत किया गया हैं। फ़िल्म में एक्शन के साथ कॉमेडी का भी भरपूर उपयोग किया गया हैं कही - कही इमोशनल भी करती हैं फ़िल्म फ़िल्म के गाने लगभग सभी गाने हिट हैं । फ़िल्म की बात करे तो ये फ़िल्म एक छोटी बच्ची कृति (कृति यादव) के ऊपर बना गया हैं कृति के बचपन मे ही  माँ और पापा के मौत हो जाती हैं कृति अपने चाचा कृष्णा (खेसारी लाल यादव)  को ही पापा मानती हैं  खेसारी लाल अपने एक्शन और गानों की वजह छाए रहे । कृति के दिल मे छेद रहता हैं
कृष्णा नही चाहता उसे कोई दिक्कत हो इसी लिए उसकी हर मनोकामना पूरा करता हैं लेकिन एक दिन कृति अपने मम्मी के बारे में पूछती हैं तो कृष्णा उसे एक कहानी सुना देता हैं  और  कि तुम्हारी मम्मी गंगा के धाम गयी हैं जल्दी आ जायेगी । कृति गंगा के तीरे रोज अपनी माँ का इंतजार करती एक दिन गंगा में एक औरत बह कर आती हैं राधा (काजल राघवानी) को ही कृति अपनी माँ समझ लेती हैं और उसे आने घर ले आती हैं कृष्णा और राधा की शादी को जाती हैं फ़िल्म में बीच - बीच में  गानों का आना लगा रहता हैं । फ़िल्म के विलन  अवधेश मिश्रा जो राघा के प्यार में पागल हैं वो राघा से शादी करता करना चाहता हैं । उसी के चलते फ़िल्म में एक्शन होता हैं । हर फिल्म की तरह इस फ़िल्म में भी हैप्पी एन्ड होता जाता हैं ।

फ़िल्म घर परिवार में होने वाला संस्कार को भी दिखया गया हैं कि बड़ो को किस तरह इज्जत देनी चाहिए ।

तर तर पसीना - डमरू

यह डमरू फ़िल्म का दूसरा सुपर डुपर हिट गाना हैं "तर तर पसीना " छूटता ये गाना डमरू फ़िल्म को काफी लोकप्रिय बनता हैं ये गाना जिस तरीके से फिल्माया हैं कोई भी बिना थिरके नही रह सकता हैं । गाने को स्वर दिया हैं खेसारीलाल यादव और ममता उपाध्याय ने और गाने को म्यूजिक फ़िल्म के निर्देशक रजनीश  मिश्रा ने दिया हैं और गाने को श्याम देहाती ने लिखा हैं यह गाना यूट्यूब पर अब कब 4 करोड़ 42 लाख 36 हजार 4 सौ 24 बार देखा जा चुका हैं इससे पता चलता हैं यह गाना फ़िल्म के लिए कितना महत्वपूर्ण हैं और फ़िल्म को कितना लोकप्रिय बनाया हैं।
गाने की शुरुआत में खेसारी लाल  विश्वामित्र की तरह  तपस्या करते नजर आ रहे हैं तो वही एक्ट्रेस यशिका कपूर ,तो इस फ़िल्म में गौरी का किरदार निभा रही हैं , रंभा की तरह उनकी तपस्या भंग करने की कोशिश करती दिख रही हैं । फ़िल्म के इस गाने के लिरिक्स की बात करे तो श्याम देहाती जी बहुत ही सुसज्जित ढंग से लिखा हैं

         तावा के जईसन तवल देहिया में,
         लभ के लावा फुटेला हो,
         तावा के जईसन तवल देहिया में ,
         लभ के लावा फुटेला हो....
         सटेलू पास साँस करेला सर - सर
         तर तर पसीना ना छुटेला हो..
         सटेलू पास साँस करेला सर - सर
         तर तर पसीना ना छुटेला हो..
         सटेलू पास साँस करेला सर - सर
जितना सुंदर  गाने रिलिक्स हैं उतना ही सुंदर गाने का म्यूजिक भी बनाया गया गाने का म्यूजिक भी इस गाने को लोकप्रिय बनाता हैं । गाने में डांस और रोमांस दर्शक को अपनी तरफ आकर्षित करता हैं । गाने की क्वालिटी की बात की जाए तो लाइट और इफेक्ट के माध्यम से सजाया गया हैं । फ़िल्म रिलीज होने से पहले गाने को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया था ।  ताकि दर्शक ये गाना से अंदाजा लगा सके की फ़िल्म कैसी हैं  अगर देखा जाए तो ये गाना फ़िल्म को लोकप्रिय बनने में कभी सफल रही हैं।

भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रियता

  • भोजपुरी फ़िल्म देश के साथ - साथ विदेशो में भी लोकप्रियता प्राप्त कर चुकी हैं इस प्रकार इन फिल्मों ने देश  ही नही विदेशो में भी भोजपुरी को प्रोत्साहित किया हैं । आज देश में मनोरजन का सर्वाधिक प्रालित साधन भोजपुरी फ़िल्म बन चुकी हैं देश के हर कोने में भोजपुरी फ़िल्म आ लोग देख रहे हैं और भोजपुरी फिल्मो की लोकप्रियता भी बढ़ी हैं  जब 1960 के दशक में पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद जी  भोजपुरी फ़िल्म बनाने के लिए कहा जिस वजह से 1963 में पहली फ़िल्म 'गंगा मैया तोहे पीयरी चढ़ईबो' बिसननाथ प्रसाद शाहाबादी ने निर्मित किया । भोजपुरी सिनेमा पहले की अपेक्षा बर्तमान में बहुत बदल गया हैं और साथ में भोजपुरी सिनेमा के चाहने वाले की संख्या बढ़ गया हैं। भोजपुरी, फ़िल्म के अभिनेता खेसारी लाल यादव ,पवन सिंह,दिनेशलाल यादव , रवि किशन , मनोज तिवारी, और अभिनेत्री, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह , आम्रपाली दुबे  ऐसे फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री के आगमन से भोजपुरी सिनेमा कभी लोकप्रिय हुआ हैं बर्तमान समय में भोजपुरी फिल्में भी अब अश्लीलता के परे फिल्मे बन रही हैं जिसे लोग देखना अधिक प्रसन्द कर रहे हैं । एक समय था जब भोजपुरी फिल्मों को लोकप्रिय बनने के लिए अश्लीलता का सहारा लिया लिया जाता था । भोजपुरी फ़िल्म को लोकप्रिय बनने में  सोशल मीडिया का भी बहुत बड़ा योगदान रहा हैं । यूट्यूब बहुत बड़ी भूमिका निभा रही रही हैं भोजपुरी फिल्मों को लोकप्रिय बनने में साथ मे फ़िल्म के गानों की भी बड़ी महत्ता होती हैं किसी फिल्म को लोकप्रिय बनने में और भोजपुरी फ़िल्म का क्षेत्र दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं । 

मौसम सुहाना आ गईल - डमरू फ़िल्म सांग

फ़िल्म का पहला गाना "मौसम सुहाना आ गईल " में  खेसारी लाल यादव खेतो में लहलहाते हुए फसलो के साथ और कहीं आम के पेड़ की डाली पर बैठ कर गाना गाते नजर आ रहे हैं इस गाने में गांव के खेत - खलिहान और खेतों की हरियाली को बहुत अच्छे तरह से दिखया गया हैं यह गाना फ़िल्म को बाध लेती हैं फ़िल्म का ये गाना फ़िल्म के पहले रिलीज हो गया था ताकि दर्शक इस गाने को देख सके और फ़िल्म का एक अनुमान लगा सके कि गाना इतना अच्छा हैं तो फ़िल्म कितना अच्छा होगा। इस गाने का प्रभाव फ़िल्म पर बहुत पड़ा और फ़िल्म की लोकप्रियता को बढ़ा दिया । गाने का रिलिक्स बहुत  ही सुंदर और व्यस्थित ढंग से लिखा गया हैं। गाने के रिलिक्स अशोक कुमार "डीप" ने लिखा हैं।
जैसे -
अमवा के डरिया पर कुहू के कोयलिया, लब तराना आ गईल
 नाचे ता तन मोरा झूमता मनवा, मौसम सुहाना आ गईल
कालिया के ख़िलाला से खुशबू भरल बा,चलेला पूरबी बयरिया
भावरा बजावत बा नानकी तलइया में, लागेला हमारे सिवानवा में उठ के , ब्रज बरसाना आ गईल
नाचे ता तन मोरा झूमता मनवा, मौसम सुहाना आ गईल

फ़िल्म के गाने का रिलिक्स देख कर लगता हैं कि गाने में मौसम के बारे में भी बताया गया हैं गाने के बोल बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया गया हैं। और गाने की म्यूजिक की बात करे तो इस गाने में म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया हैं जो फ़िल्म के निर्देशक भी हैं म्यूजिक को गाने के बोल के हिसाब से प्यारा और मधुर बनाया गया हैं जो फ़िल्म को एक नया रूप प्रदान करती हैं। फ़िल्म में खेसारी लाल यादव व यशिका  कपूर के डांस भी फ़िल्म की लोकप्रियता बढ़ाने का काम  किया हैं ।

भोजपुरी सिनेमा का इतिहास

भोजपुरी सिनेमा की शुरुआत 1960 के दशक में भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने बालीबुड अभिनेता नाजीर हुसैन से मुलाकात की और उन्होंने भोजपुरी में एक फ़िल्म बनाने के लिए कहा , नाजीर हुसैन ने सन 1963 में पहली भोजपुरी फ़िल्म गंगा मैया तोहे पीयरी चढाईबो रिलीज हुई  और भोजपुरी सिनेमा की शुरुआत हुई । यह फ़िल्म निर्णाल पिक्चर्स के बैनर के तहत  बिसननाथ प्रसाद शाहाबादी द्वारा निर्मित किया गया और कुंदन द्वारा निर्देशित थी ।
भोजपुरी फ़िल्म उघोग के रूप में 1980 के दशक में किया जाने लगा सन 1983 में हमार भाजी कल्पतरु द्वारा निर्देशक फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कम से कम छिटपुट सफलता हासिल की।
सन 1982 में हिंदी और भोजपुरी में बनी फिल्म नदिया के पार निर्देशित गोविंद मनीष द्वारा ब्लफ मास्टर फिल्म रही। राजकुमार शर्मा द्वारा निर्देशित माई 1989 में आई अगर देखा जाए तो सन 1990 में इस भोजपुरी फिल्म उद्योग पूरी तरह से समाप्त हो गया था।
भोजपुरी फिल्म उद्योग फिर सन 2001 में शुरू हुआ मोहन प्रसाद द्वारा निर्देशित फिल्म मेरी स्वीटहार्ट जिसमें नायक रवि किशन को सुपरस्टारडम में गोली मार दी साथ मैं कई भोजपुरी सफल फिल्में आई जिसमें पंडित जी बताई ना बियाह कब होई, सन 2005 में कई फिल्में आई मुझे जब जब शादी करनी होगी, ससुरा बड़ा पैसा वाला,मेरे पास अमीर आदमी नई फिल्में भोजपुरी फिल्म उद्योग में बॉलीवुड की मुख्यधारा की फिल्में की अपेक्षा बिहार और उत्तर प्रदेश में बेहतर कारोबार किया।
ससुरा बड़ा पैसा वाला भोजपुरी सिनेमा की एक लोकप्रिय फिल्म साबित हुई जिसमें नायक मनोज तिवारी जी थे कैरियर की शुरुआत हुई।
सन 2008 में रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के अग्रणी अभिनेता थे भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रियता फिल्मों की बेहद तीव्र से सफलता ने नाटकीय वृद्धि को जन्म दिया साथ में उद्योग और पुरस्कार दिखाने देने का समर्थन किया और एक व्यापार पत्रिका,भोजपुरी सिटी जो उत्पादन और उसके बाद के रिलीज के बारे में बताता है
भोजपुरी सिनेमा में मुख्यधारा बॉलीवुड सिनेमा के कई प्रमुख सितारे जिसमें अभिनेता अभिताभ बच्चन और  साथ में मिथुन चक्रवर्ती भोजपुरी फिल्म भोले शंकर जो सन 2008 में रिलीज हुई उसमे साथ में काम किया । भोजपुरी सिनेमा में उस समय वह फिल्म सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी गई सन 2008 में सिद्धार्थ गाना 21 मिनट की डिप्लोमा भोजपुरी फिल्म उडेह मना (अमक्रोवेल) को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विश्व प्रीमियम के लिए चुना गया था बाद में इसे बेस्ट लघु फ़िल्म फिक्शन फ़िल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।

भोजपुरी कवि मनोज भावक ने भोजपुरी सिनेमा का इतिहास लिखा है भावत भोजपुरी सिनेमा का विश्वकोश के व्यापक रूप में  से जाना जाता है।

भारतीय सिनेमा

  कहा जाता है कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है समाज की संस्कृति को बताने का एक माध्यम होता है समाज में बदलाव लाने का काम करता है वास्तव में स...