28 अप्रैल 2019

मरद अभी बच्चा बा - दुलहिन गंगा पार के

मरद अभी बच्चा बा, आइटम सॉन्ग दुल्हिन गंगा पार के इस फ़िल्म का यह गाना यूट्यूब पर 100 मिलियन से अधिक पर देखा जा चुका हैं गाने में आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में हैं गीत को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह में आवाज दिया हैं गीत को पवन पांडे और संगीत को मधुकर आन्नद ने दिया हैं । अगर बात करे ये गाना फ़िल्म में कितना जरूरी था तो ये गाना फ़िल्म के कहानी के हिसाब से इस गाने का कोई मोल फ़िल्म में नही था । बस दर्शक को फ़िल्म की तरफ आकर्षित करने के लिए इस गाने को फ़िल्म में डाल गया । गीत में आम्रपाली दुबे का बोल्ड अदाएं और खेसारी लाल का बम्पर डांस  फ़िल्म को लोकप्रिय बनने का काम करती हैं । फ़िल्म के रिलिक्स भी बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया । गीत के रिलिक्स की बात के तो गीत में सुहागिन औरत अपने पति को बच्चा बता रही हैं
फुलत देह तोहार झूलत जाता इ ना अच्छा बा,
फुलत देह तोहार झूलत जाता इ ना अच्छा बा,
का बताई हो..( है बताई हो...)
कबो  सेजिया पे मारे नही गच्चा,
मरद अभी बच्चा बा ,
कबो सेजिया पे मारे नही गच्चा
मरद अभी बच्चा बा...
चाईली आग जैसे तावा मारता जवानी,
सुना जाईबु तू ठंढाई बिना बर्फ के पानी ये रानी,-2
दूध होर्लिक्स पियाव रोज रोज यदि कच्चा बा,- 2
कईसे कही हो...
कबो  सेजिया पे मारे नही गच्चा,
मरद अभी बच्चा बा ,
कबो सेजिया पे मारे नही गच्चा
मरद अभी बच्चा बा...
गीत का संगीत बहुत ही लाजवब बनाया गया हैं जो फ़िल्म के इस गाने को और भी लोकप्रिय बनाती इस गाने को यूट्यूब पर पहले रिलीज किया गया गाना रिलीज होते 24 घण्टे के अंदर 8 मिलियन लोगो मे देखा जिसका प्रभाव फ़िल्म पर भी पड़ा और इस गाने ने फ़िल्म की लोकप्रियता को काफी हद तक बढ़ाया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय सिनेमा

  कहा जाता है कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है समाज की संस्कृति को बताने का एक माध्यम होता है समाज में बदलाव लाने का काम करता है वास्तव में स...