12 फ़रवरी 2018

देव भूमि ऋषिकेश

संदीप कुमार
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
एक बेहतरीन यात्रा देव भूमि ऋषिकेश की, जहाँ गंगा पर्वतमालाओं को पीछे छोड़ समतल धरातल की तरफ आगे बढ़ जाती है। ऋषिकेश का शांत वातावरण कई विख्यात आश्रमों का घर है। उत्तराखण्ड में समुद्र तल से 1360 फीट की ऊंचाई पर स्थित ऋषिकेश भारत के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में एक है। हिमालय की निचली पहाड़ियों और प्राकृतिक सुन्दरता से घिरे इस धार्मिक स्थान से बहती निर्मल पवित्र मां गंगा इसे अतुल्य बनाती है मान्यताओं के इस स्थान पर ध्यान लगाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस देव लोक का अदभुत,अदुतीय दर्शन करने का  सौभाग्य हम सभी मित्रों को मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय सिनेमा

  कहा जाता है कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है समाज की संस्कृति को बताने का एक माध्यम होता है समाज में बदलाव लाने का काम करता है वास्तव में स...