12 फ़रवरी 2018

वैलेंटाइन डे पर एक लेख

जयदीप कुमार
दिल्ली विश्वविद्यालय
फरवरी महीने का दूसरा हप्ता प्रेमी - प्रेमिकाओं के लिए खास होता हैं इस हप्ते को प्रेमी बड़ी बेसर्बी से इंतज़ार करते हैं ये हप्ते पहले रोज डे से शुरुआत होती हैं और वेलेंटाइन डे पर खत्म होता हैं वेलेंटाइन डे केवल प्रेमी और प्रेमिकाओं के लिए ही नही होता बल्कि उन सभी के लिए होता हैं जो किसी न किसी को प्यार करते हैं माँ - बेटे के लिए भाई - बहन के लिए या दोस्त , दादा- दादी  बच्चे सभी के लिए होता हैं
    चलिए इस पूरे हप्ते के सभी डे के बारे में बताते हैं
1- 7 फरवरी रोज डे - हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत रोज डे के साथ होती है। इस दिन हम जिससे प्यार करते हैं उसे गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।
2- 8 फरवरी प्रपोज डे- दूसरा दिन प्रपोज डे का होता है। इस दिन प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे को प्रपोज करता है।
3- 9 फरवरी चॉकलेट डे- चॉकलेट तो सभी को पसंद होती है। प्यार का इजहार करने के लिए चॉकलेट का सहारा लिया जा  है इससे सामने वाले की नाराजगी को पल भर में दूर हो जाती  है। इस दिन चॉकलेट देने से प्यार बढ़ता है।
4- 10 फरवरी टैडी डे- लड़कियों को टैडी बहुत पसंद होता है। टैडी को पूरी दुनिया में प्यार का प्रतीक माना जाता है। बचपन से लेकर जवानी तक टैडी आप के साथ होता हैं
5- 11 फरवरी प्रॉमिस डे- वादे हर रिश्ते की आधारशिला होते हैं। आप जिससे प्यार करते हैं उनसे आप खास वादा करते हैं वादा अपने हिसाब से करते हैं
6- 12 फरवरी किस डे- वैलेनटाइन वीक के छठे दिन को किस डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी युगल किस करके अपने प्यार का एहसास अपने साथी को करवाते हैं
7- 13 फरवरी हग डे- गले लगाकर आप बहुत से रुठे हुए अपने प्रियजनों को हम मानते हैं। इस दिन आप गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी भावनाओं का अहसास दिला सकते हैं।
8- 14 फरवरी वैलेनटाइन डे- इस दिन प्यार करने वालों के लिए महत्वपूर्ण होता है। इस दिन को प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे के लिए स्पेशल बनाने के साथ ही उसे कभी ना भूलने वाला दिन बनाने की कोशिश करते हैं। एक सप्ताह चलने वाले प्यार के त्योहार का अंत वैलेंटाइन डे के साथ ही हो जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय सिनेमा

  कहा जाता है कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है समाज की संस्कृति को बताने का एक माध्यम होता है समाज में बदलाव लाने का काम करता है वास्तव में स...